गुरुवार, 15 अक्तूबर 2015

झगड़ा

पत्नी : - सामने वाले घर में पति-पत्नी
में कब से झगड़ा हो रहा है, आप एक बार जाइये  ना....!

पति : - मै एक दो-बार गया था उसी
का झगड़ा है....!!?!!

घर की मुर्ग़ी दाल बराबर

मुर्गी  :  ₹150/kg 
तुवेर दाल :  ₹150/kg              

मोदीजी भारत के पेहले प्रधान मंत्री हे जिन्होंने "घर की मुर्ग़ी दाल बराबर " कहावत साबित कर दी   
      ये हे अच्छे  दिन.....

बड़ा नुकसान

बीवी जब काफी इज्जत देने लगे..
प्यार से बात करे..
सब कहा मानने लगे..
तो समझ जाइए..
कुछ बड़ा नुकसान करके बैठी है..!

हरियाणवी लोग

हरियाणवी लोग जवाब उल्टे नही देते...लोग सवाल उल्टे करते हैं। नहीं यकीन आता, तो पढ़िए....
1. जज: तू तीसरी बार अदालत आया है, तने शर्म कोनी आती?
आदमी: तू तो रोज़ आवे है, तने तो डूब के मर जाना चाहिए
2. ग्राहक: थारी भैंस की एक आंख तो खराब सै, फेर भी तू इसके 25 हज़ार रुपये मांगन लाग्र्या सै?
आदमी: तन्नै भैंस दूध खात्तर चाहिए या नैन-मटक्का करन खात्तर..?????
3. हज़्ज़ाम: ताऊ, बाल छोटे करने है के...?
ताऊ: बड़े कर सके है के....?

मंगलवार, 13 अक्तूबर 2015

हेमा

स्कूल मास्टर की पत्नी---" तुम्हे जब भी,
हेमा का फोन आता है,
तुम तुरंत तैयार होते हो और निकल जाते हो।
सच सच बताओ, ये हेमा कौन है ?
सुबह हो, शाम हो, दिन हो, रात हो,
छुट्टी हो, स्कूल हो, कोई समय ही नहीं।
चाहे जब उसका फोन आ जाता है
और जब भी फोन आता है,
तुम हड़बड़ी में भागते हो।
सच बोलो, कौन है ये हेमा ?
नहीं तो आज मैं अपनी जान दे दूँगी।। "
स्कूल मास्टर---" अरे पगली, ज़रा धीरे बोल,
पड़ोसी सुनेंगे, तो क्या सोचेंगे।
' हेमा ' मतलब ' हेड मास्टर '
मैंने हेड मास्टर को मोबाइल में
शॉर्ट नेम में सेव किया है...!!! "

सोमवार, 12 अक्तूबर 2015

विवाह 2025...

विवाह 2025...

पंडित :- सारे  बाराती Online आऐं ।
दूल्हे कोonline बुलायें
दुल्हन  को online बुलायें

सब online आने पर
पंडित : दूल्हा दुल्हन से- क्या आप दोनों अपना status single से Married करने को तैयार हैं?

दूल्हा दुल्हन :हां...
पंडित :चलिए  सब Group members  flower smiley  डालिये

विवाह संपन्न हुआ... 

पंडित: कल्याण  हो
अब दक्षिणा स्वरूप   3g का 6 महीने का Recharge देने की कृपा करें

रविवार, 11 अक्तूबर 2015

"आई लव यू" शब्द का आविष्कार

टीचर : बताओ "आई लव यू" शब्द का आविष्कार
किस देश में हुआ?
स्टूडेंट : चाइना में
टीचर : वो कैसे ?
स्टूडेंट : इसमें सारे चाइनीज़ गुण हैं
न कोई गारंटी, ना कोई वारंटी
चले तो चाँद तक, न चले तो शाम तक.

नरक ही ठीक है।

नरक ही ठीक है। एक धर्म गुरु एक शराबी को बोला - "इतना दारू पियोगे तो मृत्यु के बाद नरक में जायोगे।" शराबी - "तो जो दारू बेच र...