मंगलवार, 31 मई 2016

गहरी सांस

मास्टर : मोहन , तुम्हारे पड़ोस के दादाजी आजकल दिखाई नही दे रहे हैं ?
मोहन: सर वे गुजर गये ।
मास्टर : अरे , क्या हुआ था उन्हें ?
मोहन : वे TV पर रामदेव बाबा को देखकर योगा कर रहे थे ।
मास्टर : अच्छा , फिर ?
मोहन : बाबा ने निर्देश दिया गहरी सांस अंदर लो और जब मे कहु तब बाहर छोड़ना
मास्टर : अच्छा फिर ?
मोहन : फिर क्या अचानक लाइट चली गयी और तीन घंटे बाद जब लाइट आयी तब तक दादाजी चल बसे थे।
(विद्युत मंडल की जय)

बुधवार, 18 मई 2016

राम का जन्म

रेलवे TC:- बाबा कहाँ जाओगे ?
साधु बाबा : -जहाँ राम का जन्म हुआ था .
TC: टिकट दिखाओ ?
साधु बाबा : -नहीं है बच्चा
TC:- तो चलो ………
साधु : -कहाँ ?
TC: -जहाँ कृष्ण का जन्म हुआ था ।।
.

शनिवार, 14 मई 2016

बीवियाँ फलों जैसी होती है ..

बीवियाँ फलों जैसी होती है ... !!!

कोई आम जैसी मीठी,
तो कोई केले के पेड जैसी उंची,
सेब जैसी लाल,
तो कोई स्ट्राबेरी जैसी रसभरी,
कोई पपीते जैसी गर्म ,
तो कोई मोसंबी जैसी खट्टी मीठी,
तो कोई अमरूद जैसी मसालेदार...!

प्रॉब्लम तो मर्दो में हैं.....
.
.
बेशर्मो को तो फ्रूट सलाद चाहिए...!!

नोक झोंक... pati -patni ki.

नोक झोंक... pati -patni ki.

अजी सुनती हो ?

  नहीं ... मैं तो जनम कि बहरी हूँ ।

   मैंने ऐसा कब कहा ?

तो अब कह लो, पूरी कर लो एक साथ, कोई भी हसरत अधूरी क्यों रहे ?

अरी भाग्यवान!!

  सुनो एक बात.... आइन्दा मुझे भाग्यवान तो कहना मत , फूट गए नसीब मेरे तुमसे शादी करके और कहते हो भाग्यवान.हुह..।

एक कप चाय मिलेगी?

एक कप क्यों? लोटा भर मिलेगी और सुनो .... किसको सुना रहे हो ?मैं क्या चाय बना के नहीं देती ?

अरे यार कभी तो सीधे मुह बात ...

बस .... आगे मत बोलना. नहीं आता मुझे सीधे मुँह बात करना.... मेरा तो मुँह ही टेढ़ा है , यही कहना चाहते हो ना ?
हे भगवान

हाँ ... माँग लो भगवान जी से एक कप चाय ।
मै चली नहाने, और सुनो मुझे शैम्पू भी करना है.... देर लगेगी.....बच्चों को स्कूल से ले आना .... मेरे अकेले के नहीं हैं ..।
अरे ये सब क्या बोलती हो ?

क्यों झूठ बोल दिया क्या ? मैं क्या दहेज़ में ले कर आयी थी इनको ?

अरे मैं कहाँ कुछ बोल रहा हूँ ?

अरे मेरे भोले बाबा, तुम कहाँ बोलते हो ? मैं तो चुप थी .... बोलना किसनेशुरू किया ? बताओ ...?

अरे मैंने तो एक कप चाय मांगी थी।

चाय मांगी थी या मुझे बहरी कहा था ? क्या मतलब था तुम्हारा ? "अजी सुनती हो ..... ? क्या मतलब था बताओगे ?

अरे श्रीमती जी...कभी तो मीठे से बोल लिया करो।

अच्छा...?. मीठा नहीं बोली मैंकभी  ? तो ये दो दो नमूने क्या पड़ोसी के हैं. ? देख लिया है मीठा बोल कर....।बस अब और मीठा बोलने कि हिम्मत नहीं है.।

भूल रही हो मैडम .

क्या भूल रही हूँ..?

अरे मुझे बात तो पूरी करने दो. मैं कह रहा था कि पति हूँ तुम्हारा...

अच्छा ..... मुझे नहीं पता था. सूचना के लिए धन्यवाद।

अरे नहीं चाहिए मुझे तुम्हारी चाय... बक बक बंद करो।

अरे वाह!! तुम्हे तो बोलना भी आता है ? बहुत अच्छे....चाय  पी के जाओ.... बाद में नहा लूँगी।

गज़ब हो तुम भी.... पहले तो बिना बात लड़ती हो फिर बोलती हो पी के जाओ।

तो क्या करूँ जी ? तुम लड़ने का मौका कहाँ देते हो ?

मंगलवार, 10 मई 2016

टूटाराम

भगवान: क्या चाहिए तुझे?

टूटाराम काका  : एक नौकरी ,रुपयों से भरा कमरा ,सुकून की नींद और गर्मी से छुटकारा !

भगवान : तथास्तु !

आज टूटाराम काका ATM में गार्ड है !

=हरि बोल=

गुरुवार, 5 मई 2016

शादी की सारी तैयारियां

एक लड़की की शादी से दो दिन पहले  उसकी सहेली ने पूछा - शादी की सारी तैयारियां कर ली क्या?

लड़की- हाँ फ़ोन तो format कर दिया , Facebook भी deactivate कर दिया, बस सिम तोड़कर फेंकना बाकी हैं

सोमवार, 2 मई 2016

Selfie with the Lord

10 years back when I went to the temple, there was a big notice saying
"Mobile Phones Prohibited ".

5 years back it was changed to
"Keep your mobile switched off".

Last year it read
"Keep your mobile in Silent mode".

Yesterday when I went, it said :

"Selfie with the Lord,

Rs.500  "...

समाज सेवी


अरे कहा गये वो समाज सेवी औऱ दानवीर...
जो ठंड मे लौगो को कंबल और कपडे बाटते है।

.
इस भीषणगरमी मे ठंडी बीयर और ब्रिज़र नही बाटेंगे क्या ????
⚡☀.....☺

मुर्दे ढोने वाली गाड़ी

एक टैक्सी चालक को चलती हुई टैक्सी में बैठे पैसेंजर ने
पीछे से ही कुछ कहने के लिए टैक्सी चालक के कंधे पर
हाथ रखा ही था
कि चालक जोर से चीखा, घबराया और टैक्सी का संतुलन खो बैठा।....
टैक्सी फुटपाथ पर चढ़ गई।
पैसेंजर भी गलती से लज्जित था।..
टैक्सी ड्राइवर से माफी मांगी और कहा मुझे नहीं पता था कि मेरे हाथ लगाने से तुम्हारा ध्यान इस तरह भटक जाएगा।
टैक्सी ड्राइवर ने चिढ़ने या नाराज होने की बजाय बड़ी विनम्रता से कहा
"साब आपकी गलती नहीं है।
टैक्सी चलाने का आज मेरा पहला दिन है।....
पिछले 25 साल से मैं मुर्दे ढोने वाली गाड़ी चला रहा था।"

नरक ही ठीक है।

नरक ही ठीक है। एक धर्म गुरु एक शराबी को बोला - "इतना दारू पियोगे तो मृत्यु के बाद नरक में जायोगे।" शराबी - "तो जो दारू बेच र...