शुक्रवार, 30 अक्टूबर 2015

हरियाणा की ताई कोर्ट में

हरियाणा की ताई

एक बार एक मुक्कदमे में ताई गवाह बणा दी गई।
ताई जा कर खड़ी होई,
दोनो वकील भी ताई के गाँव के ही थे !

1 वकील बोला " ताई तू मन्ने जाने है ?
ताई बोली :- हाँ भाई तू रामफूल का है ना...
तेरा बापु घणा सूधा आदमी था
पर तू निक्कमा एक नम्बर का झूठा
एर झूठ, बोल बोल कर के तूं लोग ने ठगै है।

" झूठे गवाह " बना कर के तू केस जीते से ।
तेरे से तो सारे लोग परेशान है, तेरी लुगाई भी परेशान हो कर के तन्ने छोड़ गै भाज गी

वकील बेचारा चुप हो कर के उसने सोचा
तेरी तो बेज्जती हो गई अब  दुसरे की और करा

उस वकील ने थोडी देर में
दूसरे वकील की तरफ इशारा कर के
पुछा :- " ताई "  तू इसने जाणे से के ..?

ताई बोली :-" हाँ " यो फुलीयो काणे का छोरा से इसके बापु ने निरे रपिये खर्च करके इने पढाया पर इसने 'आंक ' नही सीखा सारी उमर छोरिया क पीछै हांडे गया. इसका चक्कर तेरी बहू से भी था !

              (  कोर्ट में जनता हांसन लाग गी  )

               जज बोला :- "आर्डर आर्डर "
                 और दोनो वकील बुलाये

    जज बोला :- अगर तुम दोनो वकीलो मे से
      किसी ने भी इस ताई से यो पुछा के

               " इस जज न जाणे से "
         तो मैं थारे गोली मरवा दूँगा । ..

       

भाजपा" के चुनाव चिन्ह

करवा चौथ के नशे में डूबे
सारे पतियों को ये ज्ञात हो कि

बेशक साल में एक दिन उनकी पूजा
"भाजपा" के चुनाव चिन्ह से हो,

लेकिन बाकी
364 दिन तो
"कांग्रेस"
और
"आप"
के चुनाव चिन्ह से होनी है....!!!

करवा चौथ के लिए  धयान  रखें

30 अक्टूबर को  करवा चौथ के लिए  धयान  रहे :

1.जब पत्नी का उपवास हो उसे विश्वास दिलाएं कि आप उसके
साथ हैं और आप भी भूखे रsहने का नाटक करें, चाहे भले ही होटल
में नाश्ता कर आएं।
2. घर में कुछ खाएं-पीएं न ताकि पत्नी को भी इस बात
का पूरा यकीन हो कि वाकई आप उसके साथ हैं...
3. इस दिन शेविंग न बनाएं, ताकि आपके चेहरे पर उपवास
की फीलिंग झलके और हेवी नाश्ते की डकार पर कंट्रोल करें
नहीं तो पोल खुल जाएगी...
4. जब पत्नी भूखी हो तो आप हंसे न, हंसी आ
ही रही हो तो किसी गुप्त स्थान पर जाकर हंस आएं और पत्नी के
सामने गंभीर हो जाएं...
5. संभव हो तो इस दिन ऑफिस से छुट्टी लेकर पत्नी के साथ घर
पर ही हरिनाम संकीर्तन करें...
6.मोबाइल में ज्यादा उंगली न करें वॉट्सऐप और फेसबुक
का त्याग भी इसदिन कर दें....
7. घर में फलाहारी पकवान लाकर रखें ताकि बीवी को अहसास
होता रहे कि आपको उसके व्रत खोलने की चिंता है...
8.आवाज पर संयम रखें बच्चों से धीमे और करहाते हुए बोलें
ताकि भूखी पत्नी को लगे कि आप वाकई भूखे हैं। इसदिन चटख
रंगों के कपड़े न पहने और सादा पहनावा रखें।
9. सावधान, इस दिन पत्नी आपसे जिद करेगी कि आप भूखे न रहें
कुछ खा लें लेकिन आप उसके झांसे में मत आना दरअसल
वो आपका इम्तहान ले रही होती है।
10. इसदिन टीवी पर कोई कॉमेडी शो भी न देखें क्योंकि उसे
देखकर आप हंसे तो फिर समझो फंसे।

बस पत्नी के उपवास के दिन इन टिप्स को अपना डाला तो फिर लाइफ होगी झींगालाला!

सभी शादीशुदा भाइयो के लिए जनहित में जरी....

गुरुवार, 29 अक्टूबर 2015

आखों पर पट्टी

धृतराष्ट्र : "मैं बहुत खुश हूँ प्रिये,
तुमने मुझे 100 पुत्र दिये।"

गंधारी: "ये संभव ना होता
स्वामी, अगर आप अंधे ना होते।"

धृतराष्ट्र: "क्या मतलब ? क्या
ये सौ पुत्र मेरे नहीं हैं तो किसके
है?"

गांधारी: "क्या पता? मैनें भी तो
आखों पर पट्टी बाँध रखी है !!" ...

प्रोत्साहन राशि

आज कक्षा में किसी ने बच्चों से पूछा "दहेज किसे कहते हैं?"

अद्वितीय जवाब सुनने को मिला..

"जब कोई लड़का किसी लड़की को जीवन भर झेलने के लिए तैयार हो जाता हो तो इसके बदले उसे दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को दहेज कहते हैं......

दया जेठालाल

कटप्पा-बाहुबली से भी बडा सवाल..











टपु के जन्म से पेहले दया जेठालाल को क्या बुलाती थी..

एक चुटकी सिन्दूर


" एक चुटकी सिन्दूर की कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबू"

बार बार बोलती थी ।

एक बार पति रमेश ने उसे अपने पास बिठाकर हिंदी में समझाया --

देख
रसोई राशन             6000
बिजली बिल             2000
पानी                       1000
बच्चों की स्कूल फीस 6000
बच्चों की ट्यूशन फी  2500                 मकान किराया           7500
मोबाइल खर्च             1500
मेडिसन                    1500
पेट्रोल                       2000
अन्य खरचा              5000
और ये सब इसलिए की तेरी मांग में एक चुटकी सिन्दूर भरा है। वरना 2-4 हजार में मस्त जी रहा होता।
सुन पागल औरत
एक चुटकी सिन्दूर की कीमत कम से कम 35000 रू महिना है ।

आज के बाद चुप रहियो ।।

नरक ही ठीक है।

नरक ही ठीक है। एक धर्म गुरु एक शराबी को बोला - "इतना दारू पियोगे तो मृत्यु के बाद नरक में जायोगे।" शराबी - "तो जो दारू बेच र...