गुरुवार, 15 सितंबर 2016

चुटकुले का बाप.

चुटकुले का बाप..
एक आदमी नाई के पास शेव बनवाने गया और बोला मेरे गालों पर गड्ढे हैं जिसकी वजह से शेव ठीक नहीं बनती, बाल छूट जाते है।
नाई ने दराज से लकड़ी की गोली निकाली और कहा इसे दांतों के बीच गाल की तरफ दबा लो।
आदमी ने वैसा ही किया, एक तरफ शेव बनने के बाद लकड़ी की गोली दूसरी गाल की तरफ करते हुए आदमी ने नाई से शंका जाहिर की... "अगर यह गोली पेट में चली गई तो"
नाई ने बडी शांति से जवाब दिया
"तो क्या, कल लौटा देना,
जैसे दूसरे लोग लौटाकर जाते है"

बुधवार, 14 सितंबर 2016

चुटकुले का बाप.

चुटकुले का बाप..
एक आदमी नाई के पास शेव बनवाने गया और बोला मेरे गालों पर गड्ढे हैं जिसकी वजह से शेव ठीक नहीं बनती, बाल छूट जाते है।
नाई ने दराज से लकड़ी की गोली निकाली और कहा इसे दांतों के बीच गाल की तरफ दबा लो।
आदमी ने वैसा ही किया, एक तरफ शेव बनने के बाद लकड़ी की गोली दूसरी गाल की तरफ करते हुए आदमी ने नाई से शंका जाहिर की... "अगर यह गोली पेट में चली गई तो"
नाई ने बडी शांति से जवाब दिया
"तो क्या, कल लौटा देना,
जैसे दूसरे लोग लौटाकर जाते है"

Use of Toilet

Mukesh Ambani announced breakfast at Rs 2/- per plate

The Large hall was thonged by many..

..as they finished there was a second announcement

Lunch @ Re1/-

wow...the hall soon went houseful with the villagers.

..as they finished there was yet another announcement

Dinner @ 50 paise..

Fantastic...ppl stayed back and many other came..

Special Dessert @ discounted price 0.25/- 

People turned really mad and as they chomped, gulped and went overboard with their indulgence Mukesh humbly bid bye to them and asked them not to hurry and enjoy the food thoroughly as the serving counters were to remain open.




.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
Later the final announcement.

*Use of Toilet Rs 2500/-*

शुक्रवार, 2 सितंबर 2016

Battery Low, Connect Charger


*किसीने भाईसे पूछा*

"अगर तुम कभी बाथरूम में हो और

*गर्लफ्रेण्ड का फोन आवे और बीवी के हाथ लग जावे तो??*

भाई : कुछ नहीं, वो चार्जर लगा के चली जाती है ।

दोस्त : क्यो????

भाई : मैने गर्लफ्रैन्ड का नाम फोन बुक में 'Battery Low, Connect Charger' नाम से सेव किया हैं।

भाई का नाम पद्मभूषण पुरस्कार के लिये भेजा गया है !

फ्लैट

अध्यापक - रमेश घर की परभाषा बताओ ।
रमेश - जो घर हौसले से बनाये जाते हैं उसे *"हाऊस"* कहते हैं...
जिन घरों में होम-हवन होते हैं उन्हें *"होम"*कहते हैं...
जिन घरों में हवा ज्यादा चलती है उन्हें *"हवेली"*कहते हैं...
जिन घरों में दीवारों के भी कान होते हैं उन्हें *"मकान"* कहते हैं...और
जिन घरों के लोन के इंस्टॉलमेंट भरते-भरते आदमी लेट जाता है उन्हें *"फ्लैट"* कहते हैं...
और जिन घरों में यह भी न पता हो कि बगल के घर में कौन रहता है उन्हें  *"बंगला"* कहतेहैं।
अध्यापक अभी तक ( I C U ) से बाहर नही आयें हैं ।

मंगलवार, 30 अगस्त 2016

लन्दन वाले भेरूजी

अच्छा हैँ कि सभी देवी देवता भारत में ही हुऐ है।
अगर विदेशो में हुए होते तो घर की औरते कहती,
लन्दन वाले भेरूजी की मानता पूरी करने जाना हैं।
जापान वाली माताजी के दर्शन करने जाना है।
ऑस्ट्रेलिया वाले ठाकुर जी के दर्शन करने जाना है।
पति की तो बारह बजा देती।

योग का बाप है

पत्नी अगर कुछ  बोले तो .
गर्दन को दो बार ऊपर से नीचे करे ,
*ये योग सब योग का बाप है,*

ये योग आपके खुशहाल जीवन की कुंजी है....

नोट - *गर्दन को कभी भी दाँये से बाँये न घुमाये ये जान लेवा हो सकता है*.....

नरक ही ठीक है।

नरक ही ठीक है। एक धर्म गुरु एक शराबी को बोला - "इतना दारू पियोगे तो मृत्यु के बाद नरक में जायोगे।" शराबी - "तो जो दारू बेच र...