सोमवार, 2 मई 2016

मुर्दे ढोने वाली गाड़ी

एक टैक्सी चालक को चलती हुई टैक्सी में बैठे पैसेंजर ने
पीछे से ही कुछ कहने के लिए टैक्सी चालक के कंधे पर
हाथ रखा ही था
कि चालक जोर से चीखा, घबराया और टैक्सी का संतुलन खो बैठा।....
टैक्सी फुटपाथ पर चढ़ गई।
पैसेंजर भी गलती से लज्जित था।..
टैक्सी ड्राइवर से माफी मांगी और कहा मुझे नहीं पता था कि मेरे हाथ लगाने से तुम्हारा ध्यान इस तरह भटक जाएगा।
टैक्सी ड्राइवर ने चिढ़ने या नाराज होने की बजाय बड़ी विनम्रता से कहा
"साब आपकी गलती नहीं है।
टैक्सी चलाने का आज मेरा पहला दिन है।....
पिछले 25 साल से मैं मुर्दे ढोने वाली गाड़ी चला रहा था।"

शुक्रवार, 29 अप्रैल 2016

पहली बीवी  से प्यार

'मस्तानी' बाजीराव की दूसरी बीवी थी,
जिसको वो बेहद प्यार करता था ।
.
'मुमताज़' शाहजहाँ की आठवीं बीवी थी,
जिसको वो जान से ज़्यादा प्यार करता था ।
.
"जोधा" अकबर की तीसरी बीवी थी
जिन की प्रेम कहानी अमर हुई ।
.
.
.
.
इतिहास गवाह है.... किसी ने पहली
बीवी  से प्यार नहीं किया

गुरुवार, 21 अप्रैल 2016

डीजे वाले

कौन कहता है देश में लड़कियों की तरक़्क़ी नही हुई ??

पुराना गाना याद है ? "डफली वाले , डफली बजा" ?? और आज का गाना सुनो । "डीजे वाले बाबू , मेरा गाना बजा दो" !

डफली से डीजे तक आ गई लडकी , और लोग कह रहे तरक़्क़ी नही हुई ,

 

दिल जलता है...

कौन कहता है सिर्फ दिल जलता है...

धूप में खड़ी बाईक पर बैठ कर देखो !!

शनिवार, 16 अप्रैल 2016

जो मेरा मन करता था

किसीने एक शादी शुदा आदमी से पुछा
"आप शादी से पहले क्या करते थे?"

उसकी आँखों में आंसू आ गए और बोला
"जो मेरा मन करता था"

पुल

एक बार जाट के गाँव में एक मिनिस्टर आया हुआ था

लोगो ने अपने गाँव को सुधारने के लिए काई चीज़ो को माँग की

जाट बोला:  हमे अपने गाँव में पुल चाहिए

मिनिस्टर हैरान होते हुए:  पर तुम्हारे गाँव में तो कोई नदी ही नही है

जाट :  तो फिर हमे नदी भी चाहिए

रविवार, 3 अप्रैल 2016

लवलैटर

चन्दू के ऑफिस आने पर उसके  पड़ौसी सहकर्मी नन्दू ने पूछा - यार कल शाम को तुझे भाभी  झाड़ू से इतना क्यों मार रही थी ?
चन्दू - क्या बताऊँ यार ऑफिस में  बाबूगिरी करते करते दिमाग खराब हो गया।                                          नन्दू- लेकिन हुआ क्या  ?           
चन्दू - यार कल गर्लफ्रैंड को लवलैटर लिखा था और प्रतिलिपि पत्नी को दे दी ।

नरक ही ठीक है।

नरक ही ठीक है। एक धर्म गुरु एक शराबी को बोला - "इतना दारू पियोगे तो मृत्यु के बाद नरक में जायोगे।" शराबी - "तो जो दारू बेच र...