बुधवार, 10 अगस्त 2016

जाट जाटणी

((जाट जाटणी ठंड की दोपहर में धूप सेक रहे थे।))

बैठे बैठे दोनों बोर हो गए।
जाटणी ने कहा चौधरी साहब क्यों न हम कुछ करके समय बिताते है।
जाट : बता के करना है ।।
जाटणी :--- क्यों न हम एक दूसरे के सिर के पके सफेद बालउखाड़ते है
और हर एक बाल उखाड़ने पे एक स्वतंत्रता सेनानी का नाम लेते हैं।
यह रोचक होगा।
पर कोई नाम repeat नही किया जायेगा।
चौधरी साहब :-- ठीक है।

जाटणी ने जाट का एक पका बाल उखाड़ा
और कहा भगत सिंह ।

जाट ने भी वही किया और कहा नेताजी ।

ऐसे ही चल रहा था पर अचानक जाटणी ने एक साथ तीन बाल उखाड़े और कहा लाल-बाल-पाल ।

जाट ने आव देखा न ताव
एक✊मुठ्ठी बाल उखाड़े और कहा जालियांवाला बाग़ हत्याकांड ।
......... बात करती है . :

शनिवार, 6 अगस्त 2016

पेरासिटामोल

एक मुर्गा मालिक को
खिङकी से बैठा देख रहा था।
मालिक बहुत बीमार था,मालिक
की पत्नी उसके बगल में बैठी थी।
,
पत्नी बोली : आपको बहुत तेज़
बुखार है मै आपके लिए
चिकन सूप बना लाती हूँ।
,
इतना सुनते ही मुर्गे के तोते
उङ गये।
मुर्गा बोला : बहन जी एक बार
पेरासिटामोल दे कर भी देख लो।
➖➖

शनिवार, 30 जुलाई 2016

खैर नहीं

पप्पू पुलिस स्टेशन आया...
.  और बोला: मुझे अर्रेस्ट कर लो...
मैंने अपनी पत्नी के सर
.     पर डंडा मारा है...
.       पुलिस: क्या वो मर गई...
पप्पू: नहीं वो तो बच गई....
.     अब मेरी खैर नहीं॥...

गुरुवार, 7 जुलाई 2016

ओ शिट...

पत्नी : अगर मैं अचानक मर गई तो तुम क्या दूसरी
शादी करोगे ?
पति : नो डार्लिंग, ऐसा तो मैं सोच भी नहीं
सकता!!!
पत्नी : क्यों, नहीं क्यों ? अरे आपके अच्छे बुरे पलों
को बांटने के लिए कोई तो साथी चाहिए!!!
प्लीज शादी कर लेना डार्लिंग!!!
पति : ओह माय शोना.. मरने के बाद की भी मेरी
इतनी फ़िक्र???
पत्नी : तो प्रोमिस ? आप दूसरी शादी कर लोगे
ना ?
पति : ओके बाबा, लेकिन सिर्फ तुम्हारी खातिर
करूँगा !!!
पत्नी : तुम अपनी नई पत्नी को इस घर में रखोगे
ना ?
पति : हाँ, लेकिन उसे तुम्हारा कमरा कभी यूज़ नहीं
करने दूंगा।
पत्नी : उसे अपनी कार चलाने दोगे ?
पति : नो, नेवर,,, उस कार को तो तुम्हारी यादगार
बना के रखूंगा। उसको दूसरी कार दिला दूंगा !!!
पत्नी : और मेरे ज़ेवर ...?
पति : वो उसे कैसे दे सकता हूँ। उनसे तुम्हारी यादें
जुड़ीं होंगी। वो अपने लिए नई ज्वेलरी मांगेगी ना !!!
पत्नी : वो मेरी जींस पहनेगी तो ?
पति : नहीं उसका नंबर 30 है और तुम्हारा 34 !!!
चुप्पी छा गई...
पति : ओ शिट...
पति का हड्डियों के अस्पताल में इलाज चल रहा है ।

फूफाजी

एक क्लास में एक लड़की को सब बुआ-बुआ कहते थे…..

एक दिन इस की शिकायत ऊसने अपने टीचर से कर दी……

टीचर ने सब लडको से पूछा ….

जो लड़के इस को बुआ कहते है वो सभी खडे हो जाए…….

एक लड़के को छोड के सभी खडे हो गये…..

टीचर ने पुछा……क्या तुम इस को बुआ नहीं कहते हो …

लड़का बोला…… सर मु तो फूफाजी हूँ……..

सोमवार, 4 जुलाई 2016

टिकट

टीचरः बस के ड्राइवर और कंडक्टर के बीच क्या फर्क है
पप्पू  कंडक्टर सोया तो किसी का टिकट नही कटेगा और डाइवर
सोया तो सबका टिकट जायेगा

शनिवार, 2 जुलाई 2016

चौधरण

चौधरण चौधरी से कहन  लाग्गी.... अक तू
हुक्का मत पिया कर।

चौधरी बोल्या रै बावली तन्नै  के पता की इसमे
तीन देवता निवास करैं सैं...

नीचे जल देवता ..
बीच में पवन देवता ..
और
ऊपर अग्नि देवता..

अब चौधरी हुक्का पीवै है...  अर चौधरण हाथ जोड़ के बैठी रहै है ...

नरक ही ठीक है।

नरक ही ठीक है। एक धर्म गुरु एक शराबी को बोला - "इतना दारू पियोगे तो मृत्यु के बाद नरक में जायोगे।" शराबी - "तो जो दारू बेच र...