लड़के का पिता अपने लड़के को बेदम मार रहा था...
पडोसी: क्यों मार रहे हो इतना, क्या हुआ??
लड़के का पिता: कल सुबह इसका स्कूल का result आनेवाला है...
पडोसी: लेकिन आज क्यों मार रहे हो??
लड़के का पिता: भाई मैं कल अपने गाँव जा रहा हूँ...
Confidence
हिंदी चुटकुले हंसी Best mast jokes fun smile Children sardar girlfriend adult msg sms indian hindi english good chutkule
लड़के का पिता अपने लड़के को बेदम मार रहा था...
पडोसी: क्यों मार रहे हो इतना, क्या हुआ??
लड़के का पिता: कल सुबह इसका स्कूल का result आनेवाला है...
पडोसी: लेकिन आज क्यों मार रहे हो??
लड़के का पिता: भाई मैं कल अपने गाँव जा रहा हूँ...
Confidence
संता बंता के घर गया..
वहां ‘बंता की बीवी को देख कर बोला…
संता:-
“तेरी और भाभी की जोड़ी तो ‘राम-सीता’ की जोड़ी है।
बंता:-
“कहाँ यार…
ना तो ये धरती में समाती है
और
ना ही इसे कौई ‘रावण’ ले जाता है!
गर्मी के वजह से रिश्तों पर पड़ रहा है असर ..
एक बच्चे से पूछा गया की तुम किसके पास सोओगे?
मम्मी के पास की पापा के पास ???
बच्चा बोला : मैं तो कूलर के पास सोऊँगा..
मास्टर : मोहन , तुम्हारे पड़ोस के दादाजी आजकल दिखाई नही दे रहे हैं ?
मोहन: सर वे गुजर गये ।
मास्टर : अरे , क्या हुआ था उन्हें ?
मोहन : वे TV पर रामदेव बाबा को देखकर योगा कर रहे थे ।
मास्टर : अच्छा , फिर ?
मोहन : बाबा ने निर्देश दिया गहरी सांस अंदर लो और जब मे कहु तब बाहर छोड़ना
मास्टर : अच्छा फिर ?
मोहन : फिर क्या अचानक लाइट चली गयी और तीन घंटे बाद जब लाइट आयी तब तक दादाजी चल बसे थे।
(विद्युत मंडल की जय)
रेलवे TC:- बाबा कहाँ जाओगे ?
साधु बाबा : -जहाँ राम का जन्म हुआ था .
TC: टिकट दिखाओ ?
साधु बाबा : -नहीं है बच्चा
TC:- तो चलो ………
साधु : -कहाँ ?
TC: -जहाँ कृष्ण का जन्म हुआ था ।।
.
बीवियाँ फलों जैसी होती है ... !!!
कोई आम जैसी मीठी,
तो कोई केले के पेड जैसी उंची,
सेब जैसी लाल,
तो कोई स्ट्राबेरी जैसी रसभरी,
कोई पपीते जैसी गर्म ,
तो कोई मोसंबी जैसी खट्टी मीठी,
तो कोई अमरूद जैसी मसालेदार...!
प्रॉब्लम तो मर्दो में हैं.....
.
.
बेशर्मो को तो फ्रूट सलाद चाहिए...!!
नोक झोंक... pati -patni ki.
अजी सुनती हो ?
नहीं ... मैं तो जनम कि बहरी हूँ ।
मैंने ऐसा कब कहा ?
तो अब कह लो, पूरी कर लो एक साथ, कोई भी हसरत अधूरी क्यों रहे ?
अरी भाग्यवान!!
सुनो एक बात.... आइन्दा मुझे भाग्यवान तो कहना मत , फूट गए नसीब मेरे तुमसे शादी करके और कहते हो भाग्यवान.हुह..।
एक कप चाय मिलेगी?
एक कप क्यों? लोटा भर मिलेगी और सुनो .... किसको सुना रहे हो ?मैं क्या चाय बना के नहीं देती ?
अरे यार कभी तो सीधे मुह बात ...
बस .... आगे मत बोलना. नहीं आता मुझे सीधे मुँह बात करना.... मेरा तो मुँह ही टेढ़ा है , यही कहना चाहते हो ना ?
हे भगवान
हाँ ... माँग लो भगवान जी से एक कप चाय ।
मै चली नहाने, और सुनो मुझे शैम्पू भी करना है.... देर लगेगी.....बच्चों को स्कूल से ले आना .... मेरे अकेले के नहीं हैं ..।
अरे ये सब क्या बोलती हो ?
क्यों झूठ बोल दिया क्या ? मैं क्या दहेज़ में ले कर आयी थी इनको ?
अरे मैं कहाँ कुछ बोल रहा हूँ ?
अरे मेरे भोले बाबा, तुम कहाँ बोलते हो ? मैं तो चुप थी .... बोलना किसनेशुरू किया ? बताओ ...?
अरे मैंने तो एक कप चाय मांगी थी।
चाय मांगी थी या मुझे बहरी कहा था ? क्या मतलब था तुम्हारा ? "अजी सुनती हो ..... ? क्या मतलब था बताओगे ?
अरे श्रीमती जी...कभी तो मीठे से बोल लिया करो।
अच्छा...?. मीठा नहीं बोली मैंकभी ? तो ये दो दो नमूने क्या पड़ोसी के हैं. ? देख लिया है मीठा बोल कर....।बस अब और मीठा बोलने कि हिम्मत नहीं है.।
भूल रही हो मैडम .
क्या भूल रही हूँ..?
अरे मुझे बात तो पूरी करने दो. मैं कह रहा था कि पति हूँ तुम्हारा...
अच्छा ..... मुझे नहीं पता था. सूचना के लिए धन्यवाद।
अरे नहीं चाहिए मुझे तुम्हारी चाय... बक बक बंद करो।
अरे वाह!! तुम्हे तो बोलना भी आता है ? बहुत अच्छे....चाय पी के जाओ.... बाद में नहा लूँगी।
गज़ब हो तुम भी.... पहले तो बिना बात लड़ती हो फिर बोलती हो पी के जाओ।
तो क्या करूँ जी ? तुम लड़ने का मौका कहाँ देते हो ?
नरक ही ठीक है। एक धर्म गुरु एक शराबी को बोला - "इतना दारू पियोगे तो मृत्यु के बाद नरक में जायोगे।" शराबी - "तो जो दारू बेच र...