मंगलवार, 27 अक्तूबर 2015

उल्लू पूजे जाने लगे

लक्ष्मी जी का वाहन उल्लू एक बार नाराज़ हो गया ।
कहने लगा माता आज से मै आपकी सवारी नहीं रहूँगा ।
दुनिया आपकी पूजा करती है लेकिन मेरी नही ।
तब लक्ष्मी जी ने उल्लू को मनाते हुए कहा की तुम फ़िक्र मत करो ।
मुझसे पहले अब से तुम्हारी पूजा हुआ करेगी ।
.
.
.
.
.
.
बस उसी दिन से
लक्ष्मी पूजा के ठीक 11 दिन पहले दुनिया भर के उल्लू पूजे जाने लगे ।
.
.
.
.
.
आप और हम इस त्यौहार को.
.
.
करवा चौथ के नाम से जानते हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नरक ही ठीक है।

नरक ही ठीक है। एक धर्म गुरु एक शराबी को बोला - "इतना दारू पियोगे तो मृत्यु के बाद नरक में जायोगे।" शराबी - "तो जो दारू बेच र...