गुरुवार, 29 अक्टूबर 2015

ज्‍यादा काबिल कौन

एक दिन बच्चा अपने पिता से सवाल करता है

पापा हम दोनों में से ज्‍यादा काबिल कौन है मै या आप..?

पिता :- मैं , क्‍योंकि एक तो मैं तुम्‍हारा बाप हूं और दूसरा तुम से उम्र में बड़ा हूं और मेरा तर्जुबा भी तुम से ज्‍यादा है

बच्चा :- फिर तो आपको पता ही होगा कि अमे‍रिका की खोज किसने की थी..?

पिता :- हां पता है, कोलंबस ने की थी

बच्चा :- कोलंबस के बाप ने क्यों नही की..?
उसका तजुर्बा भी तो कोलंबस से ज्यादा ही रहा होगा ना पिताजी..?

पिता बेहोश..........



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नरक ही ठीक है।

नरक ही ठीक है। एक धर्म गुरु एक शराबी को बोला - "इतना दारू पियोगे तो मृत्यु के बाद नरक में जायोगे।" शराबी - "तो जो दारू बेच र...