शनिवार, 3 अक्टूबर 2015

रिजल्ट कैसा रहा?

पिता (पुत्र से)- तुम्हारा रिजल्ट कैसा रहा?
पुत्र (पिता से)- जी वो प्रिंसीपल सर का बेटा फेल हो गया..
पिता- मैं तुम्हारा रिजल्ट पूछ रहा हूं?
पुत्र- वो खान साहब का बेटा फेल हो गया..
पिता- लेकिन तुम्हारा रिजल्ट कैसा रहा?
पुत्र- वो डॉक्टर साहब का बेटा फेल हो गया.
पिता (गुस्से से)- बेवकूफ मैं तुम्हारा रिजल्ट पूछ रहा हूं।
पुत्र- तो आप कौन से प्रधानमंत्री है जो आपका बेटा पास हो जायेगा।.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नरक ही ठीक है।

नरक ही ठीक है। एक धर्म गुरु एक शराबी को बोला - "इतना दारू पियोगे तो मृत्यु के बाद नरक में जायोगे।" शराबी - "तो जो दारू बेच र...