गुरुवार, 1 अक्टूबर 2015

चापलूसी


कर्मचारी : सर, शर्ट अच्छी लग रही है आप पर।

मैनेजर :चाहे जितनी चापलूसी कर लो छुट्टी नहीं मिलेंगी।

कर्मचारी : सर, सिर्फ शर्ट अच्छी लग रही
है... मुंह वैसा ही है, कुत्ते जैसा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नरक ही ठीक है।

नरक ही ठीक है। एक धर्म गुरु एक शराबी को बोला - "इतना दारू पियोगे तो मृत्यु के बाद नरक में जायोगे।" शराबी - "तो जो दारू बेच र...