गुरुवार, 1 अक्टूबर 2015

पुलिस के छापे

एक बार तीन दोस्त पुलिस के छापे से बचने के लिए बोरियों में घुस गए

पहली बोरी में पुलिस ने लात मारी
उसमे से पहला बोला : म्याऊँ म्याऊँ
पुलिस : इसमें तो बिल्ली है
दूसरी में लात मारी
दूसरा बोला : बोउ बोउ
पुलिस : इसमें तो कुत्ता है
तीसरी में 20-25 लात मारने के बाद भी तीसरा बोला ही नही
तो पुलिस वाला बोला चलो खोल के देखते है
तो तीसरा बोला
: कमीनो , आलू भी तो हो सकते हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नरक ही ठीक है।

नरक ही ठीक है। एक धर्म गुरु एक शराबी को बोला - "इतना दारू पियोगे तो मृत्यु के बाद नरक में जायोगे।" शराबी - "तो जो दारू बेच र...